दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए छात्र आज मतदान करेंगे. मतदान 2 फेज में होगा. पहला चरण सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरा चरण में शाम 3 बजे से शाम 7.30 बजे तक होगा.

आज दिल्ली विश्वविद्यालय के करीब 1.40 लाख छात्र मताधिकार का प्रयोग कर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. डूसू चुनाव में मुख्य मुकाबला ABVP और NSUI के बीच है.

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) का चुनाव आज हो रहा है. इसी बीच विश्वविद्यालय के एक मतदान केंद्र पर NSUI के संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार लोकेश चौधरी और प्रभारी शिक्षक के बीच हाथापाई हो गई.

एलजी और प्रधानमंत्री मोदी पर मनीष सिसोदिया का हमला ,कहा – BJP लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास कर रही

फर्स्ट ईयर के छात्र फीस की रसीद और ID कार्ड दिखाकर वोट डाल सकेंगे. 2 और 3 ईयर के छात्रों को कॉलेज का ID Card दिखाने के बाद ही मतदान करने का अधिकार दिया जाएगा. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में इस साल 22 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

क्यों भाजपा कर रही मनोहरलाल खट्टर से परहेज, PM मोदी की रैलियों में आने से क्यों रोका?

इन छात्र संगठनों के बीच है टक्कर

DUSU चुनाव लड़ने वाली प्रमुख राजनीतिक पार्टियां कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) और RSS समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) हैं. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में संयुक्त रूप से चुनाव लड़ रहे हैं.

प्रमुख उम्मीदवार

कुल 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से 8 उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए, 5 उपाध्यक्ष पद के लिए और 4-4 उम्मीदवार संयुक्त सचिव और सचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

Toll Tax: यमुना एक्सप्रेसवे पर 1 अक्तूबर से सफर करना हुआ महंगा , अब इतना देना होगा Toll Tax

ABVP के उम्मीदवार

अध्यक्ष पद के लिए ऋषभ चौधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए भानु प्रताप सिंह, सचिव पद के लिए मित्रविंदा कर्णवाल और संयुक्त सचिव पद के लिए अमन कपासिया चुनाव लड़ रहे हैं.

NSUI के उम्मीदवार

रौनक खत्री अध्यक्ष पद के लिए, यश नांदल उपाध्यक्ष पद के लिए, नम्रता जेफ मीना सचिव पद के लिए और लोकेश चौधरी संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

मोदी सरकार ने किया 24 संसदीय समितियों का गठन: राहुल गांधी-कंगना रनौत और रामगोपाल यादव समेत इन नेताओं को मिली जगह, सोनिया गांधी का नाम किसी भी समिति में नहीं, देखें सदस्यों की पूरी लिस्ट- Formed 24 Parliamentary Committees

आइसा और FSI के प्रत्याशी

वामपंथी गठबंधन की ओर से आइसा के सावी गुप्ता अध्यक्ष पद के लिए, आइसा के आयुष मंडल उपाध्यक्ष पद के लिए, FSI की स्नेहा अग्रवाल सचिव पद के लिए और अनामिका के संयुक्त पद के लिए डुसू चुनाव लड़ रहे हैं.

कब आएगा रिजल्ट?

डूसू चुनाव नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को डीयू को DUSU चुनाव जारी रखने की इजाजत तो दी है, लेकिन शर्त यह लगाई है कि मतगणना तब तक नहीं होंगे जब तक सभी पोस्टर, होर्डिंग, भित्तिचित्र और अन्य अभियान-संबंधी सामग्री यूनिवर्सिटी व कॉलेज परिसरों से हटा नहीं दिए जाते. हाई कोर्ट ने तब तक मतगणना पर रोक लगा दी है. अदालत ने यह निर्देश दिया है कि अगले आदेश जारी होने तक EVM और मतपेटियों को सुरक्षित रखें जाएं. यानी 28 सितंबर को चुनाव परिणम आने की संभावना अब कम है.

\छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक