जगदलपूर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के सचेतक और बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने एक बार फिर सरकार को आड़े हाथो लिया है. विधायक लखेश्वर बघेल ने राज्य सरकार पर ही ई-विधानसभा अभी तक शुरू नहीं किए जाने का आरोप लगाया है. उसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार संसाधन उपलब्ध नहीं कराने की बात भी बघेल ने कही है.

बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, पूरे देश के सचेतक को इस कार्यकाल में तीन बार प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था. पहली बार गोवा में, दूसरी बार विशाखापट्टनम में और तीसरी बार राजस्थान में उपस्थित हुए तथा कई प्रकार की विषमताएं सामने आई तो कई ने शिकायत सुझाव भी दिए.

केंद्र सरकार की मंशा अनुरूप सभी विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा में सभाएं होनी है. लेकिन पिछले 3 सालो से उस को अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा है, छत्तीसगढ़ सरकार संसाधन और जगह मुहैया नहीं करा रही है. जिसके कारण भी ऐसी स्थिति छत्तीसगढ़ में निर्मित हुई है. बघेल ने बताया कि इस प्रशिक्षण में केंद्र स्तर के नेताओं के अलावा विधानसभा लोकसभा और राज्यसभा की अलग अलग दल के सचेतक उपस्थित हुए थे. जिन्होंने शून्यकाल ध्यानाकर्षण की समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी.