शिखिल ब्यौहर, भोपाल. ई नगर पालिका हैक मामले पर प्रदेश की सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान पर बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने X पर पलटवार किया है. आशीष अग्रवाल ने कहा है कि अपने सफेद झूठ से मध्यप्रदेश को बदनाम करने की सीरीज़ का पार्ट-2!

ई नगर पालिका हैक मामले पर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा आरोप, कहा- ‘सतपुड़ा मॉडल’ का दूसरा संस्करण तो नहीं

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने X पर लिखा-

उमंग सिंघार जी,
लगता है सारे झूठ बोलने और भ्रम फैलाने की गठरी कांग्रेस ने आपके सिर पर रख दी है. कल लाड़ली बहना योजना को लेकर आपके झूठ का पर्दाफाश हो गया था और आज ई-नगरपालिका पोर्टल के बारे में भ्रम फैलाने पर. जिस तरह 10 जनपथ के राजकुमार राहुल गांधी विदेशों में जाकर देश को बदनाम करने की कोशिश करते हो, कमलनाथ जी मध्यप्रदेश को बदनाम बताते हो लगता है उन्हीं से प्रेरणा लेकर आप भी उनके मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं.

उमंग सिंघार जी, इस सत्य और तथ्य पर भी नजर डालिए-

  • दिनांक 21.12.23 को विभाग की ऑनलाइन सेवाओं हेतु संचालित ई-नगरपालिका सॉफ्टवेयर पर साइबर अटैक की घटना की सूचना प्राप्त हुई थी.
  • सूचना प्राप्त होते ही सुबह 11:00 बजे विभाग के सभी सर्वरों तथा संचालित नेटवर्क को हार्डवेयर के रख-रखाव हेतु पदस्थ आई.टी. टीम द्वारा एतिहात के तौर पर बंद कर दिया गया था.
  • उसके उपरांत विभाग द्वारा Cert-in (Indian Computer Emergency Response Team), राज्य स्तरीय SCSIRT (State Computer Security Incident Response Team) तथा साइबर पुलिस को उक्त घटना की सूचना दिनांक 21.12.2023 को ही प्रदान कर दी गयी थी.
  • Cert-in के विशेषज्ञों तथा साइबर पुलिस के द्वारा घटना के संबंध में तथ्यों को एकत्रित कर घटना के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है, साथ ही साथ Cert-in, SCSIRT तथा विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में सिस्टम को पुनः चालू किये जाने का कार्य संचालित है.
  • बैकअप के रूप में विभाग के पास TAPE Library में सम्पूर्ण डाटा सुरक्षित है, जिसे TAPE से डाउनलोड भी कर लिया गया है. उक्त डाटा के आधार पर विभाग द्वारा 11 सेवाओं को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है तथा केवल भवन अनुज्ञा सेवा से ही दिनांक 09.01.2024 को एक दिन में ही लगभग एक करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त हुई है. शेष सेवाओं को भी जल्द प्रारंभ कर दिया जावेगा.

उमंग सिंघार जी, मनगढ़ंत भ्रामक बातें कर प्रदेश की बदनामी के आपके प्रयास निंदनीय हैं. आपसे आग्रह है कि कृपया नेताप्रतिपक्ष की गरिमा के अनुरूप तथ्यों पर अपनी बात रखें. आपका ट्वीट पुनः भ्रामक रहा, और मध्यप्रदेश को बदनाम करने के कुत्सित प्रयासों के लिए आपको माफी मांगनी चाहिए.

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पर पोस्ट कर कहा, ”21 दिसंबर को कथित साइबर अपराधियों ने मध्यप्रदेश में ई- नगरपालिका पोर्टल के डाटा को हैक कर लिया था और लगभग तीन हफ़्ते बीत जाने के बाद भी अब तक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चालू नहीं हो पाई हैं. इस साइबर अटैक से पूरे प्रदेश की 413 नगर पालिकाओं के डाटा को नुकसान पहुंचा है, सिर्फ ऑफलाइन और बैकअप डाटा ही अभी तथाकथित रूप से बचाया गया है.”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक