दिल्ली। अभी तक लोग घर से बाहर होने के कारण कई बार चाहकर भी अपने इलाके में होने वाले मतदान में हिस्सा नहीं ले पाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। चुनाव आयोग ने ई वोटिंग के लिए कमर कस ली है।

चुनाव आयोग ऐसे सभी मतदाताओं को ई वोटिंग के जरिए अपने मत का प्रयोग करने की सुविधा देने जा रहा है जो वोटिंग के वक्त घर से बाहर होने के कारण वोट नहीं डाल पाते। आयोग के इस कदम से न सिर्फ मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा बल्कि चुनाव में होने वाले खर्च पर भी लगाम लगेगी। आयोग ने ई वोटिंग के लिए सिस्टम डेवलप करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने हाल ही में इस व्यवस्था के बारे में जाानकारी देते हुए बताया था कि आईआईटी चेन्नई के सहयोग से विकसित की जा रही मतदान की इस प्रणाली के तहत किसी भी राज्य में पंजीकृत मतदाता किसी अन्य राज्य से मतदान कर सकेंंगे। ई वोटिंग प्रणाली का इस्तेमाल 2010 में गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव में किया जा चुका है।