नई दिल्ली. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ( Manohar Parikar) के निधन के बाद गोवा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने कमान संभाल ली है. उन्होंने रात दो बजे राजभवन में आयोजित समारोह में शपथ ली. उन्हें गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने शपथ दिलाई. मनोहर पर्रिकर ( Manohar Parikar) के जाने के बाद गोवा का सीएम कौन होगा इस पर भूचाल आ गया था, कांग्रेस ने भी सरकार बनाने का दावा ठोंक दिया था लेकिन इन सब में बाजी बीजेपी ने ही मारी और गोवा विधानसभा के स्पीकर रहे प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) को सीएम की गद्दी के लिए चुना, जिन पर गठबंधन में शामिल साथियों को भी कोई आपत्ति नहीं हुई.
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का अब तक का सफर
सीएम की कुर्सी संभालने से पहले प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) गोवा विधानसभा के स्पीकर के रूप में कार्य कर रहे थे, 24 अप्रैल 1973 को 24 अप्रैल 1973 को जन्मे प्रमोद सावंत पेशे से आर्युवेदिक डॉक्टर रहे हैं. उन्होंने मेडिको-लीगल सिस्टम का भी अध्ययन किया है. राजनीति में वे साल 2008 में आए. वह मापुसा स्थित उत्तरी जिला अस्पताल में आयुर्वेद के डॉक्टर के तौर पर तैनात थे.
आरएसएस कैडर हैं प्रमोद सावंत
युवा राजनेता के नाम से लोकप्रिय प्रमोद सावंत गोवा में भाजपा के अकेले ऐसे विधायक हैं जो आरएसएस कैडर से हैं. मुख्यमंत्री बनने से पहले वह पार्टी के स्टार प्रवक्ता के रूप में भी काम कर रहे थे. मनोहर पर्रिकर (Manohar Parikar) के बेहद करीबी माने जाने वाले प्रमोद सावंत के पास 3.66 करोड़ रूपये की संपत्ति है, जिसमें से 88 लाख रूपये कर्ज है. सावंत ने शपथ लेने से पहले कहा कि वह राजनीति में मनोहर पर्रिकर ( Manohar Parikar) की वजह से ही आए हैं और विधानसभा स्पीकर बनने और मुख्यमंत्री बनने का श्रेय भी वो उन्हीं को ही देते हैं.
प्रमोद सावंत के पास पांच कार है
प्रमोद सावंत के पास पांच कार है जिनमें एक इनोवा, एक टाटा पीपर ट्रच, एक मारुति सुजुकि स्विफ्ट और एक एस्टा कार है जिनकी कुल कीमत 55 लाख रूपये है, उनके पास शेयर पोस्टल सेविंग समेत 1.6 करोड़ रूपये की बचत है.
62 लाख रूपये की खेती की जमीन
प्रमोद सावंत के पास 62 लाख रूपये की खेती की भी जमीन है जबकि 15 लाख रूपये की नॉन एग्रीकल्चर जमीन है, उनके घर की कीमत 85 लाख रूपये है. प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत भी भाजपा महिला मोर्चा की गोवा इकाई की अध्यक्ष हैं, वैसे पेशे से वो शिक्षिका रह चुकी हैं,दोनों को शादी से एक बेटी भी है, जो की छठीं क्लास में पढ़ती है.
राज्य युवा पुरस्कार से सम्मानित हैं प्रमोद सावंत
मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली सरकार में 2017 में उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया. उन्हें गोवा की राजनीति में सबसे कम उम्र का विधानसभा अध्यक्ष माना जाता है. भारतीय युवा जनता मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके सावंत को राज्य युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.