Ear Pain Treatment At Home: अक्सर हर इंसान को नींद बहुत प्यारी होती है. हालांकि कभी कभी body में कुछ प्राब्लम्स होने के कारण रात भर सोना मुश्किल हो जाता है. कभी कभी अचानक ही सोते समय कान में दर्द होना शुरू हो जाता है. जिसके कारण इंसान ठीक तरह से सो नहीं पाते हैं. और ऐसा अक्सर ठंड के समय कान में ठंडी हवा लगने के कारण ज्यादा होता है. या फिर कानों में दर्द गंदगी और पानी चले जाने के कारण भी होता है. ऐसे में अगर आप भी रात को कान में दर्द होने के कारण परेशानी का सामना कर रहें तो परेशान न होइए.

आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिनका उपयोग कर के आप कानों के दर्द से छुटकारा पा सकते हैं.

लहसुन का करें उपयोग (Ear Pain Treatment At Home)

अगर कान दर्द की समस्या है तो आप इसके लिए लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको दो लहसुन की कली को दो चम्मच सरसों के तेल के साथ लहसुन के काले होने तक गर्म कर लें. फिर उसको ठंडा कर के दर्द होने वाले कान में दो या तीन बूंद डालें. इस प्रक्रिया को आप कुछ दिन करते हैं तो यह कान दर्द से राहत देगी.

प्याज के रस का उपयोग (Ear Pain Treatment At Home)

कान दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको प्याज के रस को थोड़ा सा गर्म करना पड़ेगा. जिसके बाद रस की दो तीन बूंदे कान में डालें. इससे आपको जल्दी ही कान दर्द से छुटकारा मिलेगा.

सरसों के तेल का करें उपयोग (Ear Pain Treatment In Home)

कान दर्द की समस्या से छुटाकारा पाने के लिए आपको सरसों के तेल का उपयोग करना चाहिए. इसके लिए दो तीन बूंद सरसों के तेल को कुछ दिनों तक डालें, जिससे कानों में जमीं गंदगी साफ हो जाएगी और दर्द से छुटकारा मिल जाएगा.

पिपरमिंट की पत्तियां (Ear Pain Treatment At Home)

कानों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए पिपरमिंट की पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए पिपरमिंट की पत्तियों के रस को निकालकर दो तीन बूंदों को कान में डालें. जिससे कान दर्द की समस्या से राहत मिल जाएगी.