लखनऊ. राजधानी लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के उद्घाटन समारोह में पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले माना जाता था कि एयरपोर्ट और हवाई यात्रा एलीट क्लास के लिए होती है. गरीब और अमीर के बीच बहुत बड़ी खाई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के माध्यम से पूरी तरह से इस खाई को समाप्त किया है. आज देश का गरीब हवाई यात्रा कर रहा है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं लखनऊ का जनप्रतिनिधि हूं, इस नाते मुझे इस एयरपोर्ट के विकास को देखकर तो खुशी होती ही है. लेकिन उससे भी ज्यादा संतोष एक नागरिक के रूप में होता है, कि मेरा लखनऊ, और मेरा भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार विकसित हो रहा है. मेरा सौभाग्य है कि मैं उस लखनऊ का सांसद हूं, जिस लखनऊ का प्रतिनिधित्व कभी अटल बिहारी वाजपेयी किया करते थे. लखनऊ सांसद रहते हुए भगीरथ के रूप में उन्होंने इस क्षेत्र में विकास की जो गंगा बहाई थी.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Elections: आगरा सीट पर 10 साल से BJP का कब्जा, इस बार भी भाजपा ने सत्यपाल सिंह बघेल को बनाया प्रत्याशी, क्या फिर लगा पाएंगे बीजेपी की नैया पार?

सिंह ने कहा कि हमें उस विकासगंगा को और आगे ले जाने का अवसर मिल रहा है. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार द्वारा की जा रही जनसेवा का ही यह परिणाम है, कि लखनऊ के साथ-साथ पूरा देश दिन दूनी रात चौगुनी आगे बढ़ रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक