रायपुर। रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर की आऊटर कालोनियों में रहने वाले संदिग्धों की धरपकड़ की. पुलिस ने 700 मकानों की तलाशी ली जिसमें 82 संदिग्ध पकड़ाए.

सीएसपी पुरानी बस्ती के नेतृत्व में तीन थाना प्रभारियों समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल आज आरडीए कॉलोनी बोरियाखुर्द में 450 मकानों की चेकिंग की गई जिसमें रहने वाले 40 ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई जो पुलिस को बगैर सूचना दिए यहां किराए में मकान ले कर रहे थे.

इसके अलावा थाना उरला के गाजीनगर में भी पुलिस ने डीएसपी सपन चौधरी के नेतृत्व में दबिश देकर 250 मकानों की तलाशी ली इस दौरान वहां 42 संदिग्ध तौर पर निवास करते पाए गए. सभी को पकड़ कर थाना लाया गया.

पुलिस उन मकान मालिकों के ऊपर भी कार्रवाई की जो पुलिस को बगैर सूचना दिए अपना मकान किसी अंजान व्यक्तियों को रहने के लिए दिए हैं. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल भी मौजूद रहा.