पंजाब के मोगा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक 40 साल के व्यक्ति के पेट से तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद कई तरह का सामान निकाला गया। इसमें ईयरफोन, रखड़ियां, नट बोल्ट, वार्शल, लॉकेट, पेच शामिल है।
वहीं, मोगा मेडिसिटी अस्पताल के निदेशक ने बताया कि व्यक्ति को दो साल से पेट दर्द की समस्या थी। उनके पास जब मरीज आया तो पेट दर्द, बुखार और उल्टी की समस्या थी।
जब पेट का एक्स-रे और स्कैन किया तो सब हैरान रह गए। पेट में नट बोल्ट, पेंच, रखड़ियां, लॉकेट, ईयरफोन, मैगनेट के अलावा बहुत कुछ था। उन्होंने बताया कि उनके कॅरिअर में और उनके अस्पताल में ऐसा पहला केस आया लेकिन फिर भी डॉक्टर ने तीन घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद यह सारा सामान निकाला। हालांकि उनका कहना है कि लंबे समय से यह सामान पेट में रहने की वजह से मरीज की हालात ठीक नहीं है।
वहीं, परिवार वालों ने बताया कि दो-तीन दिनों से पेट दर्द की ज्यादा समस्या थी। उसे नींद भी नहीं आती थी लेकिन वह बहुत कम बताता था। वे कई बार उसे डॉक्टर के पास लेकर गए लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। उसे पेट में दर्द और बुखार आने लगा तो एक डॉक्टर को दिखाया। उन्होंने एक्स-रे कराने को कहा। इसके बाद मरीज को मोगा मेडिसिटी लाया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया। वहीं, परिवार का कहना है कि यह सब वह कैसे खा गया, उनको नहीं पता। वहीं, उन्होंने बताया कि उनका बेटा मानसिक तौर पर भी परेशान रहता था।
- PCC का कांग्रेस पार्षदों को फरमान, कहा – चुनाव लड़ना है तो जमा करना होगा 5 महीने का वेतन
- पतंग की डोर ने काटी ‘जिंदगी की डोर’: सिपाही की गर्दन में फंसा चाइनीज मांझा, गर्दन से बहा खून का फव्वारा, खौफनाक मंजर देख सहम उठे लोग
- यूनियन कार्बाइड के कचरे पर सियासत: पूर्व मंत्री पी सी शर्मा ने सरकार को घेरा, कहा- भोपाल में ही हो सकता था निपटारा
- ऑल इंडिया स्टील कांक्लेव 2.0 में आरती स्पंज एंड पॉवर लिमिटेड ने लिया हिस्सा, लोगों को सबसे बेहतर स्टील उपलब्ध करा रही कंपनी, 30 सालों से कायम है विश्वसनीयता
- महाराष्ट्र में होगा खेला! संजय राउत के ऐलान के बाद NCP नेता ने कह दी यह बड़ी बात, अकेले BMC चुनाव लड़ने का दिया था बयान