पंजाब के मोगा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक 40 साल के व्यक्ति के पेट से तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद कई तरह का सामान निकाला गया। इसमें ईयरफोन, रखड़ियां, नट बोल्ट, वार्शल, लॉकेट, पेच शामिल है।
वहीं, मोगा मेडिसिटी अस्पताल के निदेशक ने बताया कि व्यक्ति को दो साल से पेट दर्द की समस्या थी। उनके पास जब मरीज आया तो पेट दर्द, बुखार और उल्टी की समस्या थी।
जब पेट का एक्स-रे और स्कैन किया तो सब हैरान रह गए। पेट में नट बोल्ट, पेंच, रखड़ियां, लॉकेट, ईयरफोन, मैगनेट के अलावा बहुत कुछ था। उन्होंने बताया कि उनके कॅरिअर में और उनके अस्पताल में ऐसा पहला केस आया लेकिन फिर भी डॉक्टर ने तीन घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद यह सारा सामान निकाला। हालांकि उनका कहना है कि लंबे समय से यह सामान पेट में रहने की वजह से मरीज की हालात ठीक नहीं है।
वहीं, परिवार वालों ने बताया कि दो-तीन दिनों से पेट दर्द की ज्यादा समस्या थी। उसे नींद भी नहीं आती थी लेकिन वह बहुत कम बताता था। वे कई बार उसे डॉक्टर के पास लेकर गए लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। उसे पेट में दर्द और बुखार आने लगा तो एक डॉक्टर को दिखाया। उन्होंने एक्स-रे कराने को कहा। इसके बाद मरीज को मोगा मेडिसिटी लाया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया। वहीं, परिवार का कहना है कि यह सब वह कैसे खा गया, उनको नहीं पता। वहीं, उन्होंने बताया कि उनका बेटा मानसिक तौर पर भी परेशान रहता था।
- VIDEO: 6, 6, 6, 6, 6, 6, 6: जब रुतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में उड़ाए थे 7 छक्के, जानिए किस गेंदबाज की हुई थी पिटाई..
- उपचुनाव में जीतने वाले AAP के तीन विधायकों ने मुख्यमंत्री मान से की मुलाकात
- बड़ी खबर : पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा को नहीं मिली हाई कोर्ट से राहत, ACB से मांगा जवाब…
- अडानी ग्रुप के शेयर्स की जोरदार वापसी, इस एक खबर से भरी लंबी उड़ान, जानिए कौन सा स्टॉक सबसे ज्यादा उछला…
- IPL 2025 में 1 गेंद के लिए Arshdeep Singh को मिलेंगे इतने लाख, पंजाब ने लुटाए 18 करोड़…