नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. जिन राज्यों में भूकंप आया, उनमें तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और मेघालय शामिल है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने यह खबर दी. एनसीएस ने बताया कि तमिलनाडु के चेंगलपेट जिले में शुक्रवार सुबह 7 बजकर 39 मिनट पर 3.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. Read More –Mizoram CM Oath Ceremony : लालदुहोमा आज मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, इंदिरा गांधी के रह चुके हैं सिक्योरिटी इंचार्ज, जानिए नए सीएम का पॉलिटिकल करियर

वहीं, कर्नाटक के विजयपुरा जिले में भी भूकंप के झटके से धरती डोली है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई है. एनसीएस के मुताबिक, कर्नाटक में शुक्रवार सुबह 6:52 बजे क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर था. फिलहाल किसी तरह की नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

गुजरात के कच्छ और राजकोट में सुबह 9 बजे झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 3.9 बताई गई है. भूकंप की गहराई 20 किलोमीटर अंदर थी. वहींं, मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में आज सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर 3.8 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए.