जयपुर. राजस्थान के बाड़मेर से बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि यहां कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बाड़मेर के माडपुरा, छितर का पार बांदरा, कवास समेत कई गांवों में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए.
बताया जा रहा है कि यहां झटकों की वजह दोपहर 3.21 बजे गुजरात के राजकोट में आए भूकंप की वजह से है, जिसका रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 आंकी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था. (राजस्थान की खबरों को पढ़ने के लिए हमसे जुड़े) Click
भूकंप आने पर क्या करें?
- अगर भूकंप के वक्त आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं.
- घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें.
- भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें.
- अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें.
- घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.
- अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके.
- मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को बजाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके.
- अगर आपके पास कुछ उपाय ना हो तो चिल्लाते रहें और हिम्मत ना हारें.
भूकंप आने पर क्या ना करें
- भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें.
- अगर आप गाड़ी चला रहे हो तो उसे रोक लें और गाड़ी से बाहर ना निकलें. किसी पुल या फ्लाइओवर पर गाड़ी खड़ी ना करें.
- भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो बाहर ना निकलें.
- अगर आप भूकंप के वक्त मलबे में दब जाएं तो माचिस बिल्कुल ना जलाएं. इससे गैस लीक होने की वजह से आग लगने का खतरा हो सकता है.
- भूकंप आने पर घर में हैं तो चलें नहीं. सही जगह ढूंढें और बैठ जाएं.
- घर के किसी कोने में चले जाएं. कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें.
- भूकंप के वक्त लिफ्ट के इस्तेमाल बचें. कमज़ोर सीढ़ियों का इस्तेमाल न करें. लिफ्ट और सीढ़ियां दोनों ही टूट सकती हैं.
- भूकंप में अगर मलबे में दब जाएं तो ज़्यादा हिले नहीं और धूल ना उड़ाएं. आपके आप-पास जो चीज़ मौजूद हो उसी से अपनी मौजूदगी जताएं.
- भूकंप के दौरान आप पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं
इन खबरों को भी जरूर पढ़े
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम