कांग्रेस में मानों भूचाल सा आ गया है… वो इसलिए क्योंकि अब रोजाना ये खबरें आम हो गई है कि कोई न कोई बड़ा नेता पार्टी छोड़ भाजपा में जा रहा है. कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा झटका लगा है. थोड़ी देर पहले ये खबर आई कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता अशोक चव्हाण ने इस्तीफा दे दिया है. लेकिन अब खबर ये है कि वे अकेले नहीं बल्कि उनके साथ 10-12 विधायक भी पार्टी छोड़ भाजपा में जाने की तैयारी कर रहे है.

हालांकि, इसे लेकर उन्होंने आधिकारिक तौर पर अब तक कुछ नहीं कहा है. इससे पहले मिलिंद देवड़ा ने 14 जनवरी तो बाबा सिद्दीकी ने 8 फरवरी को कांग्रेस छोड़ दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अशोक चह्वाण का फोन अभी नॉट रीचेबल है. सूत्रों मुताबिक, अशोक चह्वाण 13 बड़े नेताओं के साथ भाजपा जॉइन कर सकते हैं.

खतरे में कांग्रेस की राज्यसभा सीट

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से खबर है कि जो 13 नेता अशोक चह्वाण के साथ कांग्रेस छोड़ेंगे, इनमें कई विधायक भी शामिल हैं. अगर ऐसा हुआ तो महाराष्ट्र से कांग्रेस का एक भी राज्यसभा सदस्य नहीं चुना जा सकेगा.