नई दिल्ली। आज दोपहर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यहां तक कि जम्मू-कश्मीर और पंजाब तक में लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए हैं.
बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है. आज दोपहर 12.40 के करीब ये भूकंप आया. लोगों ने 15-20 सेकेंड तक जोरदार झटके महसूस किए. जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए.
मौसम विभाग के मुताबिक, पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भूकंप आया है. यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर यानि EMSC ने इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदकुश में जमीन से 186 किलोमीटर नीचे बताया है.
लोगों में दहशत
भूकंप के झटके जैसे ही लोगों ने महसूस किए, तो वे डर गए. दिल्ली, श्रीनगर समेत कई जिलों में लोग घरों से बाहर सुरक्षित जगह पर आ गए. फिलहाल भूकंप से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं आई है.