पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आज रविवार को दोपहर में आए भूकंप से घरों में मौजूद लोग बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 आंकी गई। इस भूकंप की जानकारी जिले के अधिकारियों को भी नहीं लगी। 

Guna Bus Accident Update: 11 मृतकों की DNA रिपोर्ट आई सामने; कल परिजनों को शव सौंपेगी पुलिस, आरोपी बस मालिक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिंगरौली जिले में आज दोपहर ढाई बजे के आस पास भूकंप के झटके महसूस किए गए। ऑफिस या घर में मौजूद लोग वहां मौजूद सामान और पंखे को हिलता देख चौंक गए।  भूकंप का अंदेशा होते ही सभी डर के मारे बाहर सड़क पर निकल आए। सिंगरौली के ग्रामीण क्षेत्रों म,इ में भी झटके महसूस किए गए। 

कांग्रेस नेता के घर के सामने फायरिंग से हड़कंप: बाइक सवार बदमाशों ने की किए राउंड फायर, CCTV फुटेज आया सामने

हालांकि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी जिसकी वजह से जान माल की हानि नहीं हुई। बता दें कि सिंगरौली में दिसंबर के महीने भूकंप की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 26 दिसंबर को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। उस समय रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 आंकी गई थी। माना जाता है कि नजदीक में कॉल ब्लॉक और पावर प्लांट है जिसकी वजह से भूकंप के हलके झटके महसूस किए जा रहे हैं। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus