East Coast Railway Swachhta Pakhwada: भुवनेश्वर. ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) ने स्वच्छ और हरित भारत के सपने को आगे बढ़ाने के लिए आज से दो सप्ताह तक चलने वाला विशेष अभियान “स्वच्छता पखवाड़ा” शुरू किया है. इस पहल का उद्देश्य रेलवे क्षेत्र में सफाई को बेहतर बनाना और लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना है.

कार्यक्रम की शुरुआत ईस्ट कोस्ट रेलवे के महाप्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल ने की. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण बनाए रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि रेलवे की इस मुहिम में कर्मचारी ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों को भी सक्रिय रूप से जुड़ना चाहिए ताकि यह अभियान एक जनआंदोलन बन सके.

Also Read This: पुरी: ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, श्री मंदिर के आसपास शराब की दुकानें होंगी बंद

East Coast Railway Swachhta Pakhwada
East Coast Railway Swachhta Pakhwada

कहां-कहां चल रहा है अभियान? (East Coast Railway Swachhta Pakhwada)

इस स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ईस्ट कोस्ट रेलवे के सभी मंडलों में एक साथ सफाई अभियान शुरू किया गया.

  • रेलवे स्टेशन
  • ट्रेनें
  • कार्यालय
  • कार्यशालाएं
  • डिपो
  • अस्पताल
  • आवासीय कॉलोनियां

हर जगह अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर सफाई कार्य किया. इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने वादा किया कि वे साल भर में 100 घंटे स्वच्छता गतिविधियों के लिए समर्पित करेंगे और कम से कम 100 अन्य लोगों को भी इस मुहिम से जोड़ने की कोशिश करेंगे.

Also Read This: करवा चौथ 2025: पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना का व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय

“स्वच्छोत्सव” थीम पर होगा आयोजन (East Coast Railway Swachhta Pakhwada)

इस पहल को “स्वच्छता ही सेवा 2025 – स्वच्छोत्सव” थीम से जोड़ा गया है. इसका मकसद सफाई को केवल एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि सामुदायिक उत्सव का रूप देना है. साथ ही यह पहल सफाईकर्मियों के योगदान को सम्मान देने का भी संदेश देती है.

उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य की ओर (East Coast Railway Swachhta Pakhwada)

ईस्ट कोस्ट रेलवे का कहना है कि इन सामूहिक प्रयासों से रेलवे क्षेत्र में स्थायी स्वच्छता मानकों को अपनाया जाएगा. इसके साथ ही कर्मचारियों और नागरिकों में जिम्मेदारी की भावना विकसित होगी, जिससे सभी मिलकर एक हरित, स्वस्थ और बेहतर भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे.

Also Read This: MP के इस गांव में होती है रावण की पूजा: भगवान मानते है ग्रामीण, बिना पूजे नहीं करते शुभ कार्य, दशहरे पर मनाते हैं शोक