Mango Jam Recipe: आम का स्वाद ही ऐसा है कि हर उम्र के लोग इसे बेहद पसंद करते हैं. आम से बनने वाली डिशेज़ भी सबको खूब भाती हैं. आम की खीर, रबड़ी, श्रीखंड जैसी मिठाइयाँ बहुत स्वादिष्ट लगती हैं, लेकिन क्या आपने कभी आम का जैम खाया है.

अगर घर पर बना हुआ आम का जैम हो, तो स्वाद के साथ सेहत भी बनी रहती है. बिना प्रिज़र्वेटिव्स वाला होममेड मैंगो जैम सचमुच एक शानदार आइडिया है. आज हम आपको घर पर स्वादिष्ट मैंगो जैम बनाने की आसान रेसिपी बता रहे हैं.

Also Read This: Garlic Bread Recipe: अब कढ़ाई में बनाएं स्वादिष्ट गार्लिक ब्रेड, अब ओवन की कोई जरूरत नहीं…

सामग्री (Mango Jam Recipe)

  • पके हुए आम – 2 कप (कटे हुए)
  • चीनी – 1 कप
  • नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच

विधि (Mango Jam Recipe)

  • सबसे पहले पके हुए आमों को धोकर छील लें और गूदे को मिक्सर में पीसकर स्मूद प्यूरी बना लें.
  • एक भारी तले की कड़ाही लें, उसमें आम की प्यूरी और चीनी डालें.
  • अब इस मिश्रण को धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं. चीनी घुलने लगेगी और मिश्रण धीरे-धीरे गाढ़ा होने लगेगा.
  • जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए और जैम जैसा दिखने लगे, तब उसमें नींबू का रस डालें. नींबू का रस जैम को प्रिज़र्व करने और स्वाद बढ़ाने में मदद करेगा.
  • जैम को अच्छी तरह ठंडा होने दें. फिर इसे कांच की साफ और सूखी बर्नी (जार) में भरकर फ्रिज में स्टोर करें.

Also Read This: Pre-Workout Foods: वर्कआउट से पहले खाएं ये हेल्दी चीजें, एक्सरसाइज के दौरान बनी रहेगी एनर्जी…