धर्मेंद्र यादव, सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इछावर थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुरा के पास एक इको कार पलट जाने से 3 लोगों की मौत हो गई. गाय को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है. मरने वालों में 2 महिला और एक बच्ची शामिल है. हादसे में 7 लोग घायल है, जिनमें से 3 लोगों इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

नई मुसीबत में गालीबाज कालीचरणः जेल से छूटने के बाद स्वागत रैली में लहराई तलवार, वीडियो वायरल, कांग्रेस ने रासुका लगाने की मांग की, बीजेपी बोली- तलवार लहराना मां काली की आराधना, राजनीति में एंट्री की चर्चा गर्म

पुलिस के अनुसार गुरूवार की दोपहर ग्राम चैनपुरा के नजदीक इको कार क्रमांक MP04/EC6317 अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढों में पलट गई. जिसमें तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण घायलों की मदद के लिए पहुंचे, लेकिन देखा की तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड दिया है. बताया गया है कि घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और वाहन में सवार लोगों के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई. बताया गया है कि वाहन में सवार लोग नीलबड़ इछावर के रहने वाले है.

पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, हत्यारन पत्नी सलाखों के पीछे अब अपने गुनाह का कर रही पश्चाताप

इस इको कार में 10 लोग सवार थे. जिसमें 2 महिला कृष्णा बाई (46 वर्ष), धनु बाई (45 वर्ष) और स्नेहा (12 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल है. जिसमें से 3 लोगों को इलाज के लिए सीहोर रेफर किया गया है. मृतक और घायल एक ही परिवार के हैं, जो कि रामदासी के रहने वाले हैं. माता पूजन के कार्यक्रम में नीलबड़ से ग्राम पाटलिया के आष्टा जा रहे थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus