कर्ण मिश्र, ग्वालियर. यूं तो अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग तरह के प्रदर्शन देखने में आते हैं, लेकिन ग्वालियर में एक अनोखा प्रदर्शन देखने मिला. जहां नगर निगम के इको ग्रीन सफाई कर्मचारियों ने “उंगली दिखाओ” प्रदर्शन किया. एक साथ 485 कर्मचारियों ने निगम मुख्यालय की ओर उंगली दिखाते हुए जल्द मांगे पूरी करने की चेतावनी दी.

दरअसल, नगर निगम में मर्ज किए जाने सहित अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर निगम मुख्यालय पर बड़ा अनोखा प्रदर्शन हुआ. शुक्रवार को नगर निगम की इको ग्रीन कंपनी के कर्मचारियों ने “उंगली दिखाओ” प्रदर्शन किया. कम्पनी के सभी 485 सफाई कर्मियों ने पहले निगम मुख्यालय पर धरना दिया. फिर एक साथ कतारबद्ध होकर “उंगली दिखाओ” प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

चीन की इकोग्रीन कंपनी को था ठेका

नगर निगम ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए चीन की इकोग्रीन कम्पनी को ठेका दिया था. कम्पनी ने 485 कर्मचारियों से काम लेना शुरू किया था. लेकिन इस बीच देश में चाइना के बढ़ते बहिष्कार और कम्पनी के काम मे लापरवाही को देखते हुए नगर निगम ने कम्पनी का ठेका निरस्त कर दिया था. जिसके बाद कम्पनी सभी सामान छोड़ कर भाग गई थी. ऐसे में निगम ने ही सभी 485 सफाई कर्मियों से काम लेना शुरू कर दिया.

485 सफाईकर्मियों ने किया अनोखा प्रदर्शन

लंबे वक्त से यह सभी कर्मचारी नगर निगम में मर्ज किए जाने सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करते रहे. समय-समय अंतराल पर सिर्फ आश्वासन दिया गया. लेकिन मांगे पूरी नहीं हुई. यही वजह है कि अब सभी 485 सफाईकर्मियों ने आर पार की लड़ाई का मूड बना लिया है.

कर्मचारियों ने दी उग्र आंदोलन की चेतवानी

कर्मचारियों ने नगर निगम को चेतावनी दी है कि यदि उनके हक की मांगों को अब पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाएगी और एक बड़ा उग्र आंदोलन कर्मचारियों की ओर से दिखाई देगा. वहीं इस मामले पर नगर निगम की ओर से कोई भी जिम्मेदारी अधिकारी सामने जवाब देने नहीं आया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक