चंडीगढ़। पिछले महीने यानी अगस्त 2021 के दौरान पंजाब राज्य के लिए जीएसटी राजस्व प्राप्तियां 1188.70 करोड़ रुपये रहीं. जबकि पिछले साल अगस्त 2020 में जीएसटी से 987.20 करोड़ रुपए आया था. पिछले साल के मुकाबले इसमें 20.41 प्रतिशत की वृद्धि हुई. फिलहाल ये उच्च विकास दर कोविड 19 की दूसरी लहर के बाद तेजी से आर्थिक सुधार होने का संकेत है.

पंजाब: कांग्रेस सरकार की इस स्कीम से व्यापारी खुश

कराधान आयुक्तालय ने जीएसटी वृद्धि की बताई वजह

कराधान आयुक्तालय के एक प्रवक्ता (a spokesperson of the Taxation Commissionerate) ने कहा कि राज्य की जीएसटी प्राप्तियों में लौह और इस्पात, इलेक्ट्रॉनिक सामान, उर्वरक, दूरसंचार और बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में स्वस्थ वसूली बड़ी वजह है. साथ ही विभाग की मजबूत चोरी रोधी गतिविधियों ने जीएसटी में बढ़ोतरी की है. फर्जी बिलिंग और बेईमान व्यापार प्रथाओं पर कठोर निगरानी की गई है. साथ-साथ समग्र और प्रभावी कर प्रशासन के लिए उन्नत डेटा एनालिटिक्स की तैनाती भी शामिल है. यह उम्मीद की जाती है कि अब तक देखी गई मजबूत जीएसटी वृद्धि आने वाले महीनों में भी जारी रहने की संभावना है.

“Testing Our Patience”: Supreme Court To Centre over vacancy in tribunals

प्रवक्ता ने दी जानकारी

प्रवक्ता ने कहा कि अगस्त, 2021 के महीने के दौरान वैट और सीएसटी से कर संग्रह रु. 648.44 करोड़ और रु क्रमशः 26.97 करोड़ रहा है. पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में वैट और सीएसटी राजस्व संग्रह ने इस वर्ष 24% और 40% की प्रभावशाली वृद्धि प्रदर्शित की है, जो आर्थिक सुधार के ऊपर होने की ओर संकेत करता है. अगस्त, 2021 के दौरान पंजाब राज्य विकास कर संग्रह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 9.63% की वृद्धि के साथ 11.38 करोड़ रुपये रहा.

वहीं जुलाई में जीएसटी से एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को 23 फीसदी यानी 32 करोड़ रुपये राजस्व अधिक आया था. जुलाई 2020 में विभाग को 137 करोड़ रुपये और जुलाई 2021 में 169 करोड़ रुपये राजस्व आया था.