Byदिल्ली. दुनिया में ऐसे भी देश हैं जिनकी हालत बुरी तरह से खस्ता हो चुकी है. उनमे से एक देश हमारा पड़ोसी पाकिस्तान भी है. पाकिस्तान की सरकार के पास पैसे की इस कदर तंगी है कि उसे भैंस बेंचकर सरकार चलानी पड़ रही है.

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के आदेश पर पीएम आवास में मौजूद भैंसों की नीलामी कराई गई. इनमें से 8 भैंसों के खरीददार मिले औऱ जिनकी नीलामी से 23 लाख रुपये की कमाई सरकार को हुई. खास बात ये है कि इन भैंसों को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए रखा था.

पाकिस्तान की पतली आर्थिक हालत को देखते हुए सरकार ने पिछले हफ्ते पीएम हाउस में खड़ी लग्जरी कारों की नीलामी कराकर 2 करोड़ जुटाए थे. अब सरकार पीएम हाउस में खड़े हेलीकाप्टरों को भी नीलाम करने की योजना बना रही है ताकि उनकी बिक्री से पैसा जुटाया जा सके.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की आर्थिक हालत बेहद खस्ता है औऱ उसके पास देश की जरूरतों को पूरा करने तक के लिए फंड का टोटा है. पाकिस्तानी करेंसी पिछले 6 महीने में 20 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी है. ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि कार औऱ भैंस बेंचकर कब तक पाकिस्तान अपना खर्च चलाएगा.