लखनऊ. कोडीन कफ सिरप मामले में ED की कार्रवाई लगातार जारी है. शुक्रवार से ये कार्रवाई प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में जारी है. इसी क्रम में शनिवार को STF के बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह के घर पर टीम ने फिर छापेमारी की है. ED टीम दस्तावेज और वित्तीय रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है. पिछले 24 घंटे से ED की कार्रवाई लगातार चल रही है. टीम कोडीन तस्करी नेटवर्क से जुड़े लिंक भी खंगाल रही है. मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना है.

बता दें कि शुक्रवार को सिंडिकेट से जुड़े आरोपियों के 25 ठिकानों पर कार्रवाई हुई. लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर और सहारनपुर में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की गई. लखनऊ में बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की कोठी पर भी ED की रेड पड़ी है. ईडी वित्तीय लेन-देन, हवाला रूट और विदेश लिंक खंगालने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें : कहीं आपका आधार कार्ड नकली तो नहीं… बहराइच-नेपाल बॉर्डर से गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, भागने के फिराथ में था बदमाश

गौरतलब है कि यूपी में कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बीते 4 दिसंबर को जौनपुर में कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में जौनपुर एसआईटी ने कार्रवाई की थी. जिसमें तीन दिनों में 16 फॉर्म संचालकों के 30 बैंक खाते फ्रीज किए गए. जांच टीम ने जौनपुर से बिलिंग हुए फॉर्म 6 जिलों- गाजीपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, चंदौली, मिर्जापुर और वाराणसी में भेजे.