पटना। ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने प्रतिबंधित बेटिंग एप 1xBet से जुड़े केस में कई नामचीन सेलिब्रिटीज की करोड़ों रुपये की संपत्ति अटैच की है। इस सूची में बिहार की रहने वाली मशहूर अभिनेत्री नेहा शर्मा का नाम भी शामिल है।

कितनी संपत्ति हुई जब्त

ED द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में कई फिल्मी सितारे और क्रिकेटर्स शामिल हैं।

नेहा शर्मा – 1.26 करोड़

युवराज सिंह – 2.5 करोड़

रॉबिन उथप्पा – 8.26 लाख

उर्वशी रौतेला – 2.02 करोड़ (मां के नाम पर रजिस्टर्ड संपत्ति)

सोनू सूद – 1 करोड़

मिमी चक्रवर्ती – 59 लाख

अंकुश हाजरा – 47.20 लाख

अब तक 19.07 करोड़ की संपत्ति अटैच

ED की ताजा कार्रवाई में करीब 7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की गई है। इससे पहले इसी केस में शिखर धवन की 4.55 करोड़ और सुरेश रैना की 6.64 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। कुल मिलाकर अब तक 19.07 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच हो चुकी है।

कौन हैं नेहा शर्मा

नेहा शर्मा बिहार के भागलपुर की रहने वाली हैं और फिल्मों व वेब सीरीज में सक्रिय रही हैं। उनका परिवार राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ा है। उनके पिता अजय शर्मा कांग्रेस नेता हैं और चुनाव के दौरान नेहा ने उनके लिए प्रचार भी किया था।

क्या है 1xBet मनी लॉन्ड्रिंग मामला

ED की जांच में सामने आया कि 1xBet और उससे जुड़े ब्रांड्स भारत में बिना अनुमति ऑनलाइन सट्टेबाजी चला रहे थे। कई सेलिब्रिटीज ने इन प्लेटफॉर्म्स का विज्ञापन किया और बदले में मिली रकम को विदेशी कंपनियों के जरिए भारत भेजा गया। एजेंसी के मुताबिक यह रकम अवैध सट्टेबाजी से कमाई गई Proceeds of Crime है, जिसे छिपाने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग की गई।