Arpita Mukherjee ED Raid News: पश्चिम बंगाल में चल रहे शिक्षा घोटाले से अर्पिता मुखर्जी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनके दूसरे घर पर बुधवार दोपहर से ईडी की टीम मौजूद है और जांच की जा रही है. खबर है कि एक बार फिर उनके घर से मोटी रकम बरामद हुई है. यह रकम इतनी ज्यादा है कि ईडी ने नोट गिनने की मशीन के ऑर्डर दे दिए हैं.

इस बात का पता चला है कि इस बार ईडी ने क्लब टाउन स्थित अर्पिता के अपार्टमेंट पर छापा मारा था. ऐसे इनपुट मिले थे कि वहां भी कैश छिपाकर रखा गया था. अब ईडी की जांच में वहां से फिर से नोटों का ढेर मिला है.

राशि कितनी है यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन ईडी ने नोट गिनने की मशीन के ऑर्डर दे दिए हैं. ईडी इस मामले में अब तक 22 करोड़ नकद बरामद कर चुकी है. विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई है. पिछली छापेमारी में अर्पिता के घर से कई कंपनियों के 20 से ज्यादा फोन और दस्तावेज भी बरामद हुए थे.

इसी शिक्षा घोटाला मामले में ईडी ने पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी को भी गिरफ्तार किया है. इस घोटाले में उनसे कई घंटों तक पूछताछ भी की गई है. ब्लैक डायरी को लेकर भी कई सवाल उठे हैं. यह वही डायरी है जो ईडी को अर्पिता के घर से मिली थी.

बताया जा रहा है कि यह डायरी उच्च और स्कूली शिक्षा विभाग, बंगाल सरकार की है. इस डायरी में 40 पन्ने हैं, जिनमें बहुत कुछ लिखा है. यह डायरी एसएससी घोटाले की कई परतें खोल सकती है.

बड़ी बात यह है कि ईडी को पार्थ के घर से क्लास सी और क्लास डी सेवाओं में भर्ती उम्मीदवारों से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. साक्ष्य बताते हैं कि पार्थ चटर्जी ग्रुप डी के कर्मचारियों की भर्ती में सक्रिय रूप से शामिल हैं, लेकिन अभी तक पार्थ चटर्जी की तरफ से जांच में ज्यादा सहयोग नहीं मिला है.

ईडी के मुताबिक उन्होंने हर सवाल का जवाब सिर्फ इतना दिया है कि उन्हें कुछ पता नहीं है. ऐसे में आने वाले दिनों में सबूतों के आधार पर उनके सामने और भी सवाल खड़े हो सकते हैं. अर्पिता मुखर्जी प्रश्नों की संख्या भी बढ़ा सकती हैं. अभी तक उसके घर से पैसे मिलने का सिलसिला जारी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus