झारखंड जमीन घोटाला (Jharkhand land scam Case) मामले में ईडी ने झारखंड में बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने झामुमो नेता अंतु तिर्की (JMM leader Antu Tirkey) के आवास सहित तीन लोगों के ठिकानों पर छापे मारे। छापेमारी के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता अंतु तिर्की भी शामिल हैं। जांच एजेंसी ने तिर्की के अलावा प्रियरंजन सहाय, रियल एस्टेट कारोबारी विपिन सिंह एवं इरशाद को भी गिरफ्तार किया है।
वहीं, ईडी ने घोटाले की जांच के सिलसिले में 16 अप्रैल को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस व्यक्ति की पहचान अफशार अली के तौर पर हुई, जो पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में न्यायिक हिरासत में है।
ईडी ने अदालत से इजाजत के बाद नए केस में अफशार को अरेस्ट किया है। अली पर आरोप है कि वह हेमंत सोरेन और राजस्व विभाग के पूर्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ दर्ज मामले के मुख्य आरोपी के साथ मिला हुआ है। उसने आरोपी के साथ मिलीभगत कर झारखंड में जमीनों को हड़पने के लिए जालसाजी की. ईडी ने इस केस में ये चौथी गिरफ्तारी की।
बता दें कि जमीन घोटाला मामले में जांच एजेंसी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Former Chief Minister Hemant Soren) को जनवरी में गिरफ्तार किया था। ईडी सोरेन के खिलाफ रांची में 8.86 एकड़ जमीन हासिल करने से जुड़े मामले की जांच कर रही है। ईडी का आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अवैध रूप से इस जमीन को अपने नाम करवाया है। इस केस में कई नेताओं और अधिकारियों के नाम सामने आए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक