मुंबई। मनी लांड्रिंग मामले में फंसे महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के निज सहायक कुंदन शिंदे और निजी सचिव संजीव पलांडे को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गिरफ्तार किया है. ईडी ने इसके साथ ही अनिल देशमुख को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का नोटिस भेजा था, जिस पर उन्होंने वकील के जरिए किसी और दिन का समय दिए जाने की मांग की है.

प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए के प्रावधानों के तहत देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे से करीब नौ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. आरोप है कि केंद्रीय जांच एजेंसी के मुंबई में बलार्ड इस्टेट स्थित कार्यालय में हुई पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्ति सहयोग नहीं कर रहे थे.

जांच एजेंसी ने मुंबई में दोनों व्यक्तियों और देशमुख के आवास तथा नागपुर में नेता के एक अन्य आवास पर छापेमारी के बाद पूछताछ के लिए लाया गया था. बता दें कि बॉम्बे उच्च न्यायालय ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद सीबीआई को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ जांच का आदेश दिया था. इसके बाद ने ईडी ने देशमुख एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था.