प्रयागराज. मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हिरासत में ले लिया है. शुक्रवार देर रात अब्बास से करीब 9 घंटे चली पूछताछ के बाद ईडी ने उसे हिरासत में लिया है. ईडी ने रात को ही शहर के कालविन अस्पताल में अब्बास अंसारी का मेडिकल कराया. इसके बाद उसे दोबारा ईडी दफ्तर लाया गया. जहां उसे नजरबंद किया गया.

बता दें कि मनी लांड्रिंग के तहत मुख्तार अंसारी पर पहले ही मुकदमा दर्ज है. मुकदमे में आरोपी अब्बास अंसारी को ईडी ने तलब किया था. पूछताछ में अब्बास ने ईडी के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दिया. अब्बास ईडी (ED) को ना तो अपनी संपत्ति के बारे में जानकारी दे पाया ना ही उसके जरिए के बारे में.

ED की 3 अलग-अलग टीमों ने अब्बास अंसारी से पूछताछ की थी. जिसका वो गोलमाल जवाब देता रहा. इसके अलावा ईडी ने उसके ड्राइवर रवि प्रकाश शर्मा से भी करीब एक घंटे पूछताछ की. हालांकि ड्राइवर के लाइसेंस, ID प्रूफ देखने के बाद उसे छोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़ें :