कुंदन कुमार, पटना. IAS Sanjeev Hans News: आईएएस अधिकारी संजीव हंस और गुलाव यादव को ईडी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में 18 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. उसके बाद ईडी ने संजीव हंस और गुलाब यादव को रिमांड पर लेकर उनसे लगातार दो दिन तक अकेले में पूछताछ की थी.

संजीव हंस-गुलाब यादव से ईडी की पूछताछ

बता दें कि अकेले में पूछताछ के बाद फिर से दोनों को एक साथ बिठाकर लगातार दो दिनों से जांच एजेंसी की पूछताछ जारी है. ईडी ने अपने पूछताछ के क्रम के गुलाब यादव से पुणे में उनके सीएनजी पंप को लेकर पूछताछ की. वहीं, गुलाब यादव से ये भी पूछा गया की उनके पत्नी एमएलसी अंबिका ने गुलाब यादव से किस तरह पुणे में यह जमीन लिया. गुलाब यादव और संजीव हंस अधिकांश सवालों का जवाब हां या नहीं में ही देते आए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar By-Election: गया की दो विधानसभा सीटों से 4 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, अब 47 उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला

3 आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ

वहीं, जेल में बन्द पुष्पराज बजाज, प्रवीण चौधरी और सदाव खान को भी ईडी ने कल रिमांड पर ले लिया है. मामले में उन तीनो से भी पूछताछ जारी है. फिलहाल इन तीनों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है. ईडी सूत्रों के अनुसार अभी दो दिनों तक अलग-अलग तक पूछताछ करने के बाद सभी पांचों आरोपियों को एक साथ बिठाकर ईडी उनसे पूछताछ करेगी.

प्रवीण चौधरी पर सवालों की बौछार

मामले में जब आज प्रवीण चौधरी से यह सवाल किया गया की, करोड़ों का फ्लैट आपने दिल्ली के कैसे लिया? उसमें आईएएस संजीव हंस की क्या भूमिका है? संजीव हंस का परिवार आपके फ्लैट में किस हैसियत से रहता है? इन सब सवालों का जवाब का सही जवाब प्रवीण चौधरी नही दे पाया.

ये भी पढ़ें- ‘वो जेल में बैठकर धमकी दे रहा है’ पप्पू यादव को धमकी मिलने पर मीसा भारती का बड़ा बयान

सदाब और पुष्पराज से पूछे ये सवाल

ईडी ने सदाब और पुष्पराज से भी पैसे के लेनदेन मामले पर पंद्रह से ज्यादा सवाल पूछे हैं. जिसका सही जवाब एजेंसी को नहीं मिल पाया है. अभी इस मामले के सभी पांचों आरोपी को जब एक साथ पूछताछ की जाएगी तो फिर पैसे के खेल करने का बड़ा मामला सामने आ सकता है की किस तरह संजीव हंस विभागीय ठेकेदार की सहायता कर बड़े ठेके देता था और उसके बदले में पैसा की उगाही करता था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H