रायपुर- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजधानी रायपुर में तीन चार्टर्ड एकाउंटेंट के ठिकानों पर छापा मारा है. ईडी की यह कार्यवाही आज सुबह शुरू हुई, जो अब तक जारी है. फिलहाल इस मामले में ईडी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा.
सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी कहती है कि ईडी को यह लीड शराब के धंधे से जुड़े सुभाष शर्मा पर हुई कार्यवाही के दौरान मिली थी. बताते हैं कि सुभाष शर्मा के खिलाफ ईडी की जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया था कि पंजाब नेशनल बैंक से छोटे-छोटे लोन निकालकर उसने छत्तीसगढ़ पावर प्लांट तक पहुंचाया. इस लेनदेन में गड़बड़ी की आशंका से ईडी की जांच इस फर्म तक पहुंची. सूत्र बताते हैं कि ईडी ने आज सीए अमिताभ अग्रवाल, जोगलेकर और सुनील जौहरी से भी पूछताछ शुरू की है.
सूत्र बताते हैं कि सीए अमिताभ अग्रवाल उद्योगों के पाल्यूशन से जुड़े लाइसेंस दिलाने के लिए पहचाने जाते हैं. कहा जाता है कि यदि पाल्यूशन का कोई भी काम जो सीधे तरीके से मुमकिन होता नहीं दिखता, उन कामों को भी अमिताभ अग्रवाल अपनी पहुंच के दम पर कराने की हैसियत रखते है. फिलहाल ईडी की कार्यवाही जारी है.