पटना। बिहार में एक हफ्ते के अंदर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दूसरी बार बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू कारोबारी के ठिकानों पर छापामारी की है. ईडी ने शनिवार सुबह बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानों पर दबिश दी. पुंज सिंह के धनडीहां गांव स्थित आवास पर सुबह 6 बजे से ईडी की टीम जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि बालू कारोबार में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच कर रही ED की टीम ने आज पटना से आरा तक छापेमारी की. इस दौरान ब्रॉडसन्स कंपनी के निदेशक रह चुके पुंज सिंह के ठिकानों पर जांच चल रही है. कहा जा रहा है कि पुंज सिंह पहले से जांच एजेंसी की रडार पर थे.

इसके अलावा आरा शहर के आनंद नगर मोहल्ला स्थित एक दूसरे बड़े कारोबारी कृष्ण मोहन सिंह के ठिकाने पर भी सुबह से छापेमारी चलने की सूचना मिल रही है. विधि व्यवस्था को लेकर केन्द्रीय रिजर्व बल के जवानों को लगाया गया है. कोईलवर के धनडीहा गांव स्थित कारोबारी के आवास में 10 जवानों समेत 4 अफसरों की टीम छापेमारी कर रही है. आरा के आनंद नगर स्थित आलीशान मकान में भी 6 सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है. वहीं इससे पहले बालू के अवैध कारोबार को लेकर कई राजनेताओं पर भी ED का शिकंजा कस चुका है.