भुवनेश्वर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने गुरुवार को ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष निरंजन पटनायक के भुवनेश्वर स्थित आवास पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, ईडी की छापेमारी पटनायक के राज्य की राजधानी के नयापल्ली इलाके में स्थित आवास पर चल रही है।
सूत्रों ने बताया कि ईडी की करीब 8-10 सदस्यीय टीम आज सुबह करीब 7 बजे से छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि छापेमारी भुवनेश्वर में तीन स्थानों पर चल रही है। हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि केंद्रीय एजेंसी वरिष्ठ कांग्रेस नेता के घर पर छापेमारी क्यों कर रही है, लेकिन संदेह है कि ईडी की कार्रवाई के पीछे अवैध वित्तीय लेनदेन हो सकता है। ईडी की छापेमारी पर पटनायक की ओर से कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी।
इससे पहले विपक्ष ने आरोप लगाया था कि नई सरकार के गठन के छह महीने बाद भी सरकार भ्रष्ट और प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। इसीलिए शायद अब भाजपा सरकार हरकत में आ गई है।

गौरतलब है कि केंद्रीय एजेंसी ने 231 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय धोखाधड़ी के सिलसिले में बुधवार को विपक्ष की मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक के भाई खिरोद मलिक के नई दिल्ली स्थित आवास और संबलपुर में तीन स्थानों पर छापेमारी की थी। गुरुवार को दूसरे दिन भी छापेमारी की गई। मलिक के एनजीओ-भारत एकीकृत सामाजिक कल्याण एजेंसी (बिस्वा) पर बड़ी मात्रा में धन का दुरुपयोग करने का आरोप भी है।
- प्रशासनिक अधिकारी सम्मेलन : विकसित उत्तराखण्ड 2047 के रोडमैप को आगे बढ़ाने पर मंथन कर रहे अफसर, पर्यटन, बागवानी, समेत कई मुद्दों पर फोकस
- Today’s Top News : जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल हुईं राष्ट्रपति मुर्मू, जमीन की नई गाइडलाइन दर जारी, एक ही चिता पर जले नक्सली लीडर हिडमा और पत्नी राजे, छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य क्षेत्र में मिली दो बड़ी उपलब्धि, सावधान! SIR के नाम पर साइबर ठगी का खतरा, बस्तर की बेटियों ने रचा इतिहास…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- “गुमराह करने वाले और धोखेबाज़ इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स..”, FSSAI ने नकली ORS बेचने पर कसा शिकंजा, राज्यों को छापेमारी के आदेश
- दूसरी महिला के साथ पकड़ाया ASI, पत्नी-बेटे ने पुलिस चौकी में घुसकर चप्पलों से पीटा, VIDEO वायरल
- मोतिहारी: मामूली विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, घर में रखे चाकू से ली जान
