दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक फर्जी कॉल सेंटर(Fake Call Center) के खिलाफ कार्रवाई की है. खानपुर क्षेत्र में तीन स्थानों पर छापेमारी की गई, जो 31 जुलाई 2025 की रात लगभग 10:30 बजे शुरू हुई और 1 अगस्त की सुबह तक जारी रही. इन ठिकानों से एक ऐसा कॉल सेंटर संचालित हो रहा था, जो विदेशों में रहने वाले नागरिकों को धोखे में डालकर फर्जी या पायरेटेड सॉफ्टवेयर को असली सॉफ्टवेयर, जैसे कि Microsoft Windows, के नाम पर बेचता था.
100 करोड़ रुपये का फ्रॉड
ईडी की जांच अभी भी चल रही है. अब तक की जांच में यह सामने आया है कि विदेश से लगभग 100 करोड़ रुपये का धोखाधड़ी किया गया है. यह ठगी 2016-17 से 2024-25 के बीच हुई है. मामले की कार्यवाही जारी है.
पहले भी कसा गया फर्जी कॉल सेंटर पर शिकंजा
दिल्ली में जुलाई महीने में एक फर्जी कॉल सेंटर पर कार्रवाई की गई थी, जहां पुलिस ने अवैध रूप से संचालित एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया. आरोप है कि इस सेंटर के लोग बैंक कर्मचारियों के रूप में पहचान बनाकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे थे. इस मामले में 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, और पुलिस को देश के विभिन्न राज्यों से 100 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं. इन आरोपियों ने पीड़ितों से 40 लाख रुपये से अधिक की ठगी की थी.
पुलिस को संजय कुमार द्वारा एक ऑनलाइन शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें उन्होंने बताया कि किसी ने उनके क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 33,000 रुपये निकाल लिए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एक व्यक्ति ने कस्टमर केयर एजेंट बनकर उनके कार्ड की लिमिट बढ़ाने का आश्वासन दिया था. इसके बाद, संजय ने 1 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच प्रक्रिया शुरू की गई.
पुलिस ने लिया था एक्शन
पलवल के एएसपी शुभम सिंह ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए आरोपी बैंक अधिकारियों के रूप में अपने पीड़ितों को फोन करके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के बहाने ओटीपी प्राप्त करते थे. इसके बाद, वे पीड़ितों के क्रेडिट कार्ड की जानकारी का उपयोग करके पैसे विभिन्न वॉलेट में ट्रांसफर कर लेते थे और अपने सह-आरोपियों के माध्यम से कॉमन सर्विसेज सेंटर (सीएससी) से निकाल लेते थे. आरोपियों की पहचान प्रदीप, मोहित, वीरेंद्र, रोहित, साक्षी, सुशबू, अविष्का, साहिल, साहिब, आयुष और नितिन के रूप में हुई है, जो सभी दिल्ली के निवासी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक