हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी रायपुर में ईडी ने शराब कारोबारी के कई ठिकानों दबिश दी है. बैंकों से करोड़ों रुपए का कर्ज लेकर डकारने और फर्जीवाड़ा मामले में जेल जा चुके शराब कारोबारी सुभाष शर्मा के 5 से 7 जगहों पर छापेमार कार्रवाई चल रही है. ईडी सुभाष के घर के अंदर दस्तावेजों की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक कारोबारी सुभाष शर्मा धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुके है. सुभाष शर्मा ने बैंको से करोड़ों का कर्ज लेकर पैसे डकार लिए थे. बैंको के कंसटोरियम से लिये गए कर्ज के करोड़ों रूपये हजम कर लेने का आरोप लगा है.

बता दें कि गोलबाजार पुलिस ने अप्रैल में शराब कारोबारी सुभाष शर्मा को 16 करोड़ 50 लाख की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया था. सुभाष ने अपने सहयोगी पूनम सिंह के साथ मिलकर धरमपुरा की विक्रम राणा के नाम की जमीन पंजाब नेशनल बैंक में गिरवी रखकर 16 करोड़ का लोन लिया था. लेकिन किश्त अदा नहीं की. लोन की किश्त नहीं जमा होने पर बैंक की ओर से जमीन मालिक राणा को नोटिस जारी किया. तब उन्हें पता चला कि उनकी जमीन के नाम पर लोन लिया गया है.