गोवा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गोवा में गैरकानूनी ढंग से जमीन हड़पने के मामले में 39.24 करोड़ रुपए की 31 अचल संपत्तियां अटैच की हैं. साथ ही कई अहम दस्तावेज भी बरामद की गई है. ईडी के मुताबिक, संपत्तियों को अटैच करने के लिए धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अस्थायी आदेश ORATE OF ENFORCEWEA जारी किया गया.

मनी लॉन्ड्रिंग का मामला गोवा पुलिस के विक्रांत शेट्टी, मोहम्मद सुहैल, राजकुमार मैथी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ राज्य में अचल संपत्तियों को अवैध रूप से हथियाने में दर्ज की गई विभिन्न एफआईआर पर आधारित है. जांच में पता चला कि विभिन्न अचल संपत्तियां आरोपी व्यक्तियों ने अपने नाम पर या अपने सहयोगियों और रिश्तेदारों के नाम पर ‘अवैध रूप से’ अर्जित की गई थीं.

इसमें कहा गया है कि आरोपियों ने अपने दावे के समर्थन में भूमि रिकॉर्ड में ‘फर्जी’ दस्तावेज दिखाए और बताया कि अचल संपत्ति उनके पूर्वजों की है. इन जाली दस्तावेजों के आधार पर उन्होंने उत्तराधिकार विलेख और सूची बनाकर उन्हें अपने नाम पर अपडेट कराया या भूमि रिकॉर्ड में बदलाव करवा लिया. जांच एजेंसी ने दावा किया कि इनमें से कुछ अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को आरोपियों ने गोवा और अन्य राज्यों के खरीदारों को बेच दिया.