रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम कार्यालय से पीएमएलए कोर्ट लेकर पहुंची. ईडी ने न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट में सोरेन को पेश किया है. जहां ईडी ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी. मामले में सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेजा गया है. रिमांड पिटीशन पर पीएमएलए की विशेष अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा है. रिमांड पिटीशन पर अदालत फैसला कल सुनाएगी.
बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में बीती रात गिरफ्तार कर लिया था. कथित जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सात घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद सोरेन की गिरफ्तारी हुई. सोरेन के इस्तीफे के बाद अब चंपई सोरेन को गठबंधन का नेता चुना गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक