Hemant Soren News : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित भूमि धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सात घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद बुधवार को झामुमो नेता हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है. अपनी गिरफ्तारी से पहले सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया और फिर उन्हें यहां ईडी कार्यालय ले जाया गया. वहीं हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी मूलवासी संघ ने गुरुवार एक फरवरी को झारखंड बंद का ऐलान कर दिया है.
सोरेन ने भी हाईकोर्ट में दायर की याचिका
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उम्मीद है कि ईडी सोरेन को कल यहां एक विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष पेश करेगी और एजेंसी हिरासत में पूछताछ के लिए उसकी रिमांड की मांग करेगी. वहीं ईडी के समन के खिलाफ हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की है. इस मामले की सुनवाई गुरुवार को सुबह 10:30 बजे होगी.
हेमंत सोरेन को परेशान करने का आरोप
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी मूलवासी संघ ने गुरुवार एक फरवरी को झारखंड बंद का ऐलान किया है. बता दें कि हेमंत सोरेन से पूछताछ का झामुमो कार्यकर्ता और आदिवासी संगठन के लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. इन लोगों का आरोप है कि केंद्र सरकार और भाजपा के इशारे पर केंद्रीय एजेंसियां हेमंत सोरेन को परेशान कर रही है.
यह एक विराम है…: हेमंत सोरेन
ईडी की गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक्स पर शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ की कविता शेयर की. उन्होंने लिखा, “यह एक विराम है, जीवन महासंग्राम है, हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा, पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं, क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, लघुता न अब मेरी छुओ, तुम हो महान, बने रहो, अपने लोगों के हृदय की वेदना, मैं व्यर्थ त्यागूंगा नहीं, हार मानूंगा नहीं…जय झारखंड!”
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक