नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर आज प्रवर्तन निदेशालय ने दबिश दी. ये छापामारी चिदंबरम के दिल्ली और चेन्नई स्ठित ठिकानों पर मारे गए. ईडी की यह कार्रवाई एयरसेल-मैक्सिम डील में चल रही जांच के मद्देनजर मारे हैं. रेड के बाद पी. चिंदबंरम ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि इस छापेमारी में ईडी को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है.

छापेमारी के दौरान जंगपुरा के दिल्ली स्थित कार्ति के मकान में पी. चिदंबरम भी मौजूद थी. पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि ईडी अधिकारियों ने छापामारी में कुछ भी नहीं मिला लेकिन वो खुद को सही साबित करने के लिए कुछ पेपर्स ले गए हैं. चिदंबरम ने कहा कि वे जांच में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि ईडी को प्रिवेंशन ऑफ मनी लान्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच करने का अधिकार नहीं है.

ईडी की इस कार्रवाई पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष से बदला लेने के लिए सरकार सीबीआई और ईडी का कठपुतलियों की तरह इस्तेमाल कर रही है.