संदीप ठाकुर, लोरमी. शिक्षा विभाग में पदस्थ एक अधिकारी पर नौकरी का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करने का मामल प्रकाश में आया है. जिसमें पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर कर्रवाई शुरू कर दी है.
मामला लोरमी विकासखंड का है. जहां शिक्षा विभाग में पदस्थ अधिकारी राधेश्याम दिवाकर ने 13 बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब 10 लाख रूपये की ठगी कर ली. दिवाकर ने जिन लोगों के साथ ठगी की है वे सभी लोग या तो उसके रिश्तेदार हैं या फिर उसके जान पहचान वाले है. दिवाकर ने इन लोगों की नौकरी शिक्षा विभाग में शिक्षक और चपरासी के पद पर लगाने का झांसा दिया और उनसे लाखों रूपये ले लिए लेकिन बाद में दिवाकर ने न तो इन बेरोजगारों की नौकरी लगाई और न ही उन्हें उनके पैसे वापिस किये.
जिसके बाद अब इन लोगों ने इस मामले कि शिकायत मुंगेली पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से की है लेकिन शिकायत के बाद भी अब तक शासन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके चलते ठगी का शिकार हो चुके ये लोग न्याय के लिए दरदर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.