दिल्ली. चंद दिनों में इंटरनेट की सनसनी बन चुकीं एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश को लेकर विवाद भी शुरू हो गए हैं. पहले फिल्म के गाने को लेकर विवाद उठा तो अब शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों को प्रिया का वीडियो नहीं दिखाएं जाने का फरमान जारी किया है. हरियाणा के फतेहाबाद शिक्षा विभाग ने स्कूलों को फरमान जारी किया है कि वो स्कूलों में बच्चों को ये वीडियो न दिखाएं.
हरियाणा के शिक्षा विभाग ने जिले से सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वो स्कूलों में बच्चों को ये वीडियो न दिखाएं. ऐसा करने से स्कूली बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा. हालांकि प्रिया प्रकाश और उनकी फिल्म पर ये कोई पहला विवाद नहीं है. इससे पहले भी विवाद उठे चुके हैं. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप इससे पहले प्रिया प्रकाश की फिल्म के गाने पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लग चुका है. इसे लेकर आंध्र प्रदेश में एक FIR भी दर्ज की गई.
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि गीत के बोल से धर्म विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचा है. गाने को बैन करने की मांग वहीं मुंबई की रजा एकेडमी नाम की संस्था ने फिल्म के इस गाने को बैन करने की मांग की. संस्था ने सेंसर चीफ प्रसून जोशी को चिट्ठी लिखकर इस गाने को फौरन बैन करने की मांग की.