पंजाब के पिछले इतिहास को देखें तो ज्यादातर शिक्षा मंत्री केवल शीर्ष अधिकारियों से ही बंद कमरों में मीटिंग करते दिखाई दिए हैं लेकिन पंजाब की ‘आप’ सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस जहां अक्सर स्कूलों में पहुंच बच्चों और टीचर्स से मीटिंग करते दिखाई देते हैं, वहीं अब बैंस राज्य के सरकारी स्कूलों में तैनात किए गए सुरक्षा गार्डों के साथ भी मीटिंग करेंगे।

जी हां, पंजाब के सरकारी स्कूलों के कीमती सामान, स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु पंजाब सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में रखे गए नए सिक्योरिटी गार्ड्स की बुधवार को शिक्षा मंत्री क्लास लेंगे।

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस

खास बात यह है कि यह क्लास लुधियाना के ही रोज गार्डन के पास स्थित मैरीटोरियस स्कूल में दोपहर 12 बजे ली जाएगी। इसमें लुधियाना के साथ-साथ निकटवर्ती जिलों के लगभग 100 सिक्योरिटी गार्ड भाग लेंगे। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में मंत्री द्वारा सुरक्षा गार्डों को उनकी ड्यूटी के साथ अन्य जानकारियां भी दी जाएंगी।

बता दें कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में बढ़ रही चोरी की वारदातों के बाद ही आप सरकार ने स्कूलों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड रखने का फैसला किया था। विभाग द्वारा जारी पत्र के मुताबिक इस मीटिंग में अन्य स्कूलों के सिक्योरिटी गार्ड ऑनलाइन वी.सी. के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी एलीमैंट्री/सैकेंडरी शिक्षा के वी.सी. रूम में मीटिंग अटैंड करेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि वे अपने जिले के सरकारी स्कूलों में तैनात सुरक्षा गार्ड को ऑनलाइन 11 बजे वी.सी. के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी एलीमैंट्री शिक्षा/सैकेंडरी शिक्षा के वी.सी. रूम मीटिंग में शामिल करवाने के लिए संबंधित स्कूल प्रमुखों को दिशा निर्देश जारी करें किए जाएं। इसी के साथ शिक्षा मंत्री 6 अक्तूबर को सुबह 10 बजे पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों में तैनात किए कैंपस मैनेजर्स के साथ ऑडिटोरियम म्यूनिसिपल भवन सैक्टर-45 चंडीगढ़ में मीटिंग करेंगे।