कुंदन कुमार, पटना. बीपीएससी सप्लीमेंट्री रिजल्ट 3.0 जारी करने के सवाल पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि, हम लोगों ने बीपीएससी को रेफर कर दिया है. इस पर बीपीएससी को निर्णय लेना है, जहां तक अन्य बातों का प्रश्न है. बिहार में मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट सबसे पहले निकला. पोशाक योजना अगले दो महीने में डीबीटी के माध्यम से दे दिया जाएगा. स्कूल में नया सेशन शुरू हो रहा है. क्लास 1 टू क्लास 8 तक का टेक्स्ट बुक की किताबें 80% सप्लाई हो चुकी हैं और 8 से 10 दिनों में शेष सप्लाई हो जाएंगी.

जिलों में नोडल ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि, हम लोगों ने जिलों में नोडल ऑफिसर भी प्रतिनियुक्ति किए हैं. किस विद्यालय में कौन समस्या का आधारभूत संरचना है. पेयजल शौचालय की उसको प्रायोरिटी पर हम लोग करेंगे. जनप्रतिनिधि विधायक को और विधान परिषदों से 10, 10 प्राइमरी और सेकेंडरी की लिस्ट मिली है. उसमें 500 से अधिक विद्यालयों का काम हो चुका है. ये सब लोग इस वित्तीय वर्ष में पूरा कर लेंगे.

गौरतलब है कि बीते 24 मार्च को शिक्षक अभ्यर्थियों ने सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास के बाहर उनका घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें- BPSC पेपर लीक: किसके खाते में गए 1000 करोड़? छात्र नेता दिलीप कुमार ने खान सर पर लगाया गंभीर आरोप