बिलासपुर. अप्रैल महीने के जाते-जाते गर्मी का असर नजर आना शुरू हो गया है. सुबह से तमतमाए सूरज की वजह से घर से बाहर निकलना लोगों का मुश्किल हो गया है, ऐसे में बच्चों के लिए स्कूल जाना कितना परेशानी भरा हो सकता है, यह अभिभावक ही समझ सकते हैं. लेकिन बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने भी बच्चों के प्रति संवेदना दिखाते हुए दो दिनों के लिए स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया है.

बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर के आदेश पर जिले के सभी शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों में 29 और 30 अप्रैल को अवकाश घोषित किया है. इस दौरान विद्यालय में मूल्यांकन और परीक्षा परिणाम तैयार करने का कार्य जारी रहेगा. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.

बिलासपुर में सबसे ज्यादा तापमान

बिलासपुर में इन दिनों प्रदेश में सबसे ज्यादा आसमान आग उगल रहा है. जिले में 27 अप्रैल को दोपहर 11 बजे तापमान 44 डिग्री सेंटिग्रेट तक पहुंच गया, जबकि प्रदेश के अन्य शहरों में तापमान बिलासपुर की तुलना में कुछ कम है. रायपुर में जहां तापमान 43.5 डिग्री तक पहुंच गया है, वहीं अंबिकापुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रारोड में 40,9 डिग्री सेल्सियस और जगदलपुर में 40.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.