रायपुर. पंचायत विभाग के संचालक तारण प्रकाश सिंहा द्वारा 12 फरवरी को जारी किए गए पत्र के जवाब के रूप में शिक्षाकर्मी मोर्चा संचालकों ने अपनी मांगे और उनसे जुड़े दस्तावेज को आज सौंपा है. पंचायत संचालक तारण प्रकाश सिन्हा को सौंपने शिक्षाकर्मी मोर्चा के पांचों संचालक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे केदार जैन विकास राजपूत और चंद्र देव राय अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ पहुंचे थे.
मोर्चा की तरफ से कमेटी के समक्ष अपनी मांग को रखने के लिए समस्त दस्तावेज सौंपा. इस दौरान फिर से शिक्षाकर्मियों ने अपनी संविलियन की मांग को प्रमुखता से रखते हुए जल्द समस्याओं का निराकरण करने की अपील की. पंचायत विभाग के संचालक तारण प्रकाश सिन्हा ने उनकी मांग को मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी के सामने जल्द ही रखने की बात कही है और कमेटी पर विश्वास रखने को कहा है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों शिक्षाकर्मियों के मुद्दे पर गठित मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया था कि प्रदेश में सभी शिक्षाकर्मी संगठनों से उनकी मांगों के संदर्भ में मांग पत्र मांगा जाएगा. ताकि शिक्षाकर्मियों की मांगों और मुद्दों की सभी जानकारी कमेटी को मिल सके. इसी कड़ी में पंचायत विभाग की तरफ से 9 शिक्षाकर्मी संगठनों को पत्र जारी कर 7 दिनों के भीतर सुक्षाव मांगा गया था.