Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण उच्च स्तर पर पहुंच चुका है। ऐसे में ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के तीसरे चरण को लागू कर दिया गया है। दूसरी ओर प्राइमरी सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस चलाएंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री आतिशी ने आदेश जारी कर दिया है। सभी प्राइमरी स्कूल अगले आदेश तक ऑनलाइन मोड पर ही चलेंगे। बता दें, दिल्ली में आज सुबह औसत एक्यूआई 430 दर्ज हुआ, जो गंभीर श्रेणी में आता है। बुधवार को औसत एक्यूआई 349 था।
एक्स पर ट्ववीट कर दी जानकारी
शिक्षा विभाग भी संभाल रहीं आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा-बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण अगले निर्देश तक सभी प्राथमिक विद्यालय ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे। सीएक्यूएम ने ग्रैप के तीसरे चरण के तहत कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। उनमें निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी भी शामिल है।
औसत एक्यूआई 430 अंक रहा
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज सुबह 7:15 बजे दिल्ली में औसत एक्यूआई 430 रहा। यह गंभीर श्रेणी में आता है। फरीदाबाद-284, गुरुग्राम-309, गाजियाबाद-375, ग्रेटर नोएडा-320, नोएडा-367 रहा।
कहां का कितना एक्यूआई
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 400 पार चला गया है। इसमें अलीपुर में 420, आनंद विहार में 473, अशोक विहार में 474, आया नगर में 422, बवाना में 455, चांदनी चौक में 407, IGI एयरपोर्ट में 435, जहांगीरपुरी में 471, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 408, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 444, मंदिर मार्ग में 440 रहा।
इन इलाकों में भी चिंताजनक स्थिति
मुंडका-407, नजफगढ़-457, नरेला-438, नॉर्थ कैंपस डीयू-421, एनएसआईटी द्वारका- 425, ओखला फेस 2- 440, पटपड़गंज-472, पंजाबी बाग-459, पूसा-404, आरके पुरम-454, रोहिणी-453, शादीपुर -427, सिरी फोर्ट-438, सोनिया विहार में 444, सोनिया विहार-468 और वजीरपुर-467 एक्यूआई दर्ज हुआ।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक