रायपुर. शिक्षाकर्मियों के संविलियन के लिये गठित हाई पावर कमेटी जिस तरह राजस्थान के बाद अब फिर मध्यप्रदेश के दौरे का हवाला दे समय व्यतीत करना चाह रही है. इस पर प्रदेश के पंचायत शिक्षकों में सरकार के प्रति विश्वाश कम हो रहा है.
संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष और मोर्चा के संचालक केदार जैन ने इस प्रशासनिक निर्णय का खुलकर विरोध किया है. जैन ने कहा कि 11 मई को होने वाली महापंचायत की उल्टी गिनती आज से शुरू हो गई है और इस महापंचायत का घोष वाक्य होगा.”हमारा साथ उसी को,जो संविलियन दे सभी को”
केदार जैन ने स्पष्ट किया है कि शिक्षाकर्मियों के 20 वर्षो की संविलियन तपस्या को चुनावी राजनीति की भेंट चढ़ने नहीं दिया जाएगा. स्ट्राइक ब्रेकिंग स्पेशलिस्ट्स बन चुकी सरकार के सामने ग्रीष्मावकाश में होने वाले शिक्षाकर्मियों के इस महापंचायत को बाधित कर पाना अब सम्भव नहीं है. क्योंकि संविलियन की आग अब हर पंचायत शिक्षक के सीने में धधक रही है. केदार जैन ने मोर्चे के हर शिक्षाकर्मी कार्यकर्ता से आह्वान किया है, कि वो 11 मई के इस निर्णायक महापंचायत की तैयारी में आज से ही जुट जाएं.