रायपुर. शिक्षक मोर्चा ने सरकार से आगामी माह में पेश होने वाले बजट में शिक्षाकर्मियों के संविलियन सहित अन्य मांगो के निराकरण के लिए राशि का प्रावधान किये जाने की मांग की है. शिक्षक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन का बजट सत्र 5 फरवरी से 25 फरवरी तक है. इसी बजट में ही संविलियन सहित मांगो के निराकरण के लिए राशि का प्रावधान किया जावे.
शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा का कहना है इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री का बयान भी सकारात्मक आया है कि शिक्षाकर्मियों की मांगों पर विचार चल रहा है. सरकार सभी पहलू की चिंता कर रही है. इस बयान के बाद मोर्चा को बजट से पूरी उम्मीद है.
ज्ञात हो कि शासन ने 4 दिसम्बर को शिक्षाकर्मियो के मांगो के निराकरण के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है. स्वभाविक रूप से विवेक ढांड के बाद अजय सिंह के मुख्य सचिव बनने के बाद वे ही कमेटी के अध्यक्ष है. 22 जनवरी को कमेटी की एक आंतरिक बैठक हुई है. कमेटी का 3 माह का समय 4 मार्च को पूरा होन जा रहा है. लेकिन इसी बीच 5 फरवरी से बजट सत्र है. विभागीय बजट में राशि का प्रावधान किया जाता है. शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने बजट में संविलियन, क्रमोन्नति, सातवां वेतनमान, वर्ग 03 का समानुपातिक वेतन सहित 09 सूत्रीय मांगों पर बजट में राशि का प्रावधान कर बेहतर निर्णय लेने की मांग राज्य सरकार से की है.