कांकेर। शिक्षाकर्मियों को पिछले 3 महीनों से वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण उनमें आक्रोश है. अब परेशान शिक्षक मजदूरी करने के लिए छुट्टी का आवेदन दे रहे हैं. शिक्षाकर्मी संघ का कहना है कि प्रदेश के कई शिक्षाकर्मी इन दिनों बेहद तंगहाली में जी रहे हैं.

शिक्षाकर्मियों का कहना है कि वे स्कूल से छुट्टी लेकर पार्ट टाइम या तो मजदूरी करने या फिर खेतों में काम करने को विवश हो गए हैं. कांकेर के शासकीय हाईस्कूल के व्याख्याता सुंदरलाल साहू ने बीईओ के पास आवेदन कर छुट्टी मांगी है. आवेदन में शिक्षाकर्मी सुंदरलाल ने बताया है कि उसे चार महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिसकी वजह से उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. वो अपने गांव जाकर पैसे का इंतजाम करना चाह रहा है, ताकि परिवार के लिए पैसों का बंदोबस्त कर सके.

कांकेर के अंतागढ़ के कर्रेगांव शासकीय प्राथमिक स्कूल के शिक्षाकर्मी उत्तम कुमार भूआर्य को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है, इसलिए उसने जब तक वेतन नहीं मिल जाता, तब तक के लिए छुट्टी मांगी है.

उत्तम कुमार ने आवेदन में लिखा है कि तीन महीने से वेतन नहीं मिलने की वजह से घर में गरीबी के हालात हैं. ऐसे में वो स्कूल से छुट्टी लेकर कहीं मजदूरी करना चाहता है, ताकि परिवार का पेट भर सके.