रायपुर. शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश के शिक्षाकर्मियों में खुशी की लहर है. इसी कड़ी में आज शिक्षाकर्मी संघ के पदाधिकारियों ने स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप से मुलाकात की. और उन्हें संविलियन के लिए धन्यवाद दिया. इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने भी मुख्यमंत्री द्वारा संविलियन की घोषणा पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से संविलियन संभव हो सका है.
गौरतलब है कि रविवार को अंबिकापुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश के शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा की थी. इस फैसले पर जल्द ही कैबिनेट की मुहर लगने की उम्मीद है.