सत्यपाल सिंह,रायपुर। राज्य माध्यमिक शिक्षा अभियान के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर दो दिन तक विरोध प्रदर्शन किया. पहले दिन क्लास का बहिष्कार किया था और आज दूसरे दिन समग्र शिक्षा संचालन को ज्ञापन सौंपा है. इनकी मांग है कि पिछले पाँच माह से नहीं मिले वेतन का भुगतान करे और आउटसोर्स कम्पनी को हटाया जाए. राज्य में 12 कंपनियों के माध्यम से व्यावसायिक शिक्षा का क्लास चल रहा है. समग्र शिक्षा के अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा का पाठ्यक्रम आता है.

व्यावसायिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष विनय हरिवंश ने बताया कि जो 12 कंपनी व्यवसायिक शिक्षा को संचालित कर रहे उनकी मनमानी चरम पर है. कभी भी किसी को हटा देते हैं पिछले पाँच महीने से हज़ारों लोगों को वेतन भुगतान नहीं हुआ है जिसे जल्द भुगतान किया जाए.

उनका कहना है कि समाज प्रशिक्षक में मामला लटका हुआ है. जब समग्र शिक्षा विभाग में बात करते हैं, तो उनका कहना है कि हमारी तरफ़ से पूरा मामला क्लियर है. आपको कंपनी भुगतान करेगी. इस तरह ने पिछले कई महीनों से घुमाया जा रहा है. हमारी दिवाली भी फीकी रही, क्योंकि पेमेंट नहीं मिला. अब सब्र का सीमा टूट गया है. हमारी माँगें पूरी नहीं की गई, तो दो और क्लास का बहिष्कार कर आंदोलन करेंगे. हालांकि एडीशनल संचालक ने जल्द ही मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है.