बेमेतरा. हड़ताल के दौरान जेल में रहने वाले 11 शिक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. बेमेतरा जिला पंचायत द्वारा जारी आदेश में हड़ताल के दौरान जेल जाने वाले शिक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. यह आदेश 11 दिसंबर को जारी किया गया है. आदेश में छ.ग.पंचायत एवं सेवा शर्त 2007 का हवाला दिया गया है. जिसके तहत 24 घण्टे से अधिक समय जेल में गुजारने के कारण कर्मियों को निलंबित किया जाना है.
गौरतलब है कि 4 दिसंबर को शिक्षाकर्मियों का आंदोलन शून्य पर वापस लिया गया था. जिसके बाद उस समय सरकार की ओर से कहा गया था कि संघ ने आंदोलन वापस लिया है,इसलिये सरकार बर्खास्तगी सहित तमाम कार्रवाई वापस लेगी. इसके बाद सरकार ने इस संबंध में अपने वादे के मुताबिक शिक्षाकर्मियों के पक्ष में कई आदेश भी जारी किये, लेकिन अब हड़ताल पर जाने वाले शिक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई.जिला पंचायत की इस कार्रवाई से शिक्षाकर्मियों में काफी रोष व्याप्त है.