रायपुर. प्रदेशभर के शिक्षाकर्मी संविलियन के बाद शिक्षाकर्मियों ने 30 सितंबर को महासम्मेलन का आयोजन किया है. यह आयोजन रायपुर के इंडोर स्टेडियम में होगा. जिसमें मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी शामिल होंगे. शिक्षाकर्मी मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत कर इस महासम्मेलन के जरिए शिक्षाकर्मियों के संविलियन का आभार जतायेंगे.
इस महासम्मेलन में शिक्षाकर्मी वर्ग 3 के शिक्षाकर्मियों की परेशानियों के मुख्यमंत्री से अवगत करायेंगे. संविलियन की 8 वर्ष की बाध्यता खत्म करने को लेकर मुख्यमंत्री के सामने बात रखेंगे. जिससे वर्ग 3 के शिक्षाकर्मी भी इस संविलियन का लाभ उठा सकेंगे. बता दें कि 8 साल की बाध्यता के चलते शिक्षाकर्मियों को इसका लाभ अभी नहीं मिल पा रहा है.
शिक्षाकर्मी नेता वीरेंद्र दुबे ने कहा कि 23 वर्ष के संघर्ष चलते संविलियन हुआ है. मुख्यमंत्री ने साहस दिखाते हुए संविलियन का उपहार दिया इसलिए एक सम्मेलन के जरिये मुख्यमंत्री रमन सिंह का भव्य स्वागत किया जाएगा. प्रदेशभर के एक लाख 80 हजार शिक्षाकर्मी इस महासम्मेलन में एक साथ जुटेंगे.
साथ ही वर्ग 3 के शिक्षाकर्मियों की परेशानियों को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे, जिस पर वो विचार करेंगे. अनुकंपा नियुक्ति संबंधित चीजों पर भी अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री ने संविलियन का उपहार दिया औऱ अब मुख्यमंत्री इन परेशानियों को भी दूर करेंगे.